बच्चों की प्रतिभा देख डीएम ने आवास पर दिया ब्रेकफास्ट पर आमंत्रण।


लखीमपुर खीरी उड़ान परीक्षा : परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने दिखाया हुनर, मनवाया लोहा।
बच्चों की प्रतिभा देख डीएम ने आवास पर दिया ब्रेकफास्ट पर आमंत्रण।

अमित मौर्य चीफ एडिटर

लखीमपुर खीरी 17 मई। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की नवाचार पहल के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट में कक्षा 2 के विद्यार्थियों की जनपद स्तरीय उड़ान परीक्षा 2022 हुई। डीएम की पुत्री व कक्षा दो की छात्रा मायरा सिंह ने 90 नंबर पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। परीक्षा में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। परिषदीय विद्यालयों के विजेता विद्यार्थियों को शिक्षकों व अभिभावकों संग डीएम ने ब्रेकफास्ट पर आमंत्रित किया।
सुबह 11 बजे डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर उड़ान प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसके बाद डीएम ने प्रश्न पत्रों की स्वयं सीलिंग खोली। अपने सामने प्रश्नपत्र वितरित कराए। इस परीक्षा का पर्यवेक्षण व अनुश्रवण एसडीएम रेनू व बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय ने किया। परीक्षा में सूरज शुक्ला, आदित्य गुप्ता, विक्रम सिंह तोमर संजीव रस्तोगी व रितेश पांडेय ने कक्ष निरीक्षक की भूमिका अदा की। उड़ान प्रतियोगिता में परिषदीय विद्यालयों के 46 मेधावी बच्चे सहित दो निजी विद्यालयों के 04 बच्चे ने प्रतिभाग किया। 
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि विजेता बच्चों के अध्यापक गण भी सम्मानित किए जाएंगे। बच्चों के मुख्य संरक्षक अध्यापक व उनके अभिभावक बच्चों संग डीएम आवास पर ब्रेकफास्ट कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाएंगे। ब्लॉक स्तर पर आयोजित उड़ान प्रतियोगिता में विजेता सभी बच्चों को ब्लॉकवार सम्मानित किया जाएगा। इसी तर्ज पर अगले चरण में कक्षा 4 के विद्यार्थियों की उड़ान प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। शेष कक्षाओं की परीक्षा इसी तर्ज पर कराने की योजना है। बताते चलें कि डीएम की अभिनव पहल "उड़ान" का उद्देश्य परिषदीय स्कूलों के अध्ययन में सुधार का स्तर बढ़ाने व बच्चों के मध्य प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करने के साथ ही  बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों को मोटिवेट करना है। बताते चलें कि डीएम की अभिनव पहल "उड़ान" का उद्देश्य परिषदीय स्कूलों के अध्ययन में सुधार का स्तर बढ़ाने व बच्चों के मध्य प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करने के साथ ही  बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों को मोटिवेट करना है।

बेसिक के विजेता बच्चों को मिलेगी डीएम आवास पर दावत।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने परीक्षा में करीब चार-पांच बार घूमकर परीक्षार्थियों से बातचीत करके उनका मनोबल बढ़ाया।परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले परिषदीय विद्यालय के बच्चों को न केवल सम्मानित किया गया बल्कि डीएम की ओर से उन्हें जल्द ही आवास पर उनके अभिभावकों व शिक्षकों के संग उन्हे ब्रेकफास्ट पर बुलाया जाएगा।

24 प्रश्नों के जरिए आंकी गई बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता
विद्यालय व ब्लॉक के अव्वल बच्चों ने दी उड़ान परीक्षा*

उड़ान परीक्षा : परीक्षा में बेसिक के होनहारों ने दिखाया जलवा।
जनपद स्तरीय उड़ान परीक्षा 2022 में सर्वाधिक नंबर लाकर कक्षा दो की छात्रा डीएम की पुत्री मायरा सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। परिषदीय विद्यालय सनिगवां-बेहजम की सविता भारती ने 87 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय बंगलहा कुटी निघासन की रूमा देवी ने 86 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही संविलियन विद्यालय होलागढ़ की सारिका वर्मा व प्राथमिक विद्यालय सिकटिहा के आयुष कुमार ने 85 अंक प्राप्त करके चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। निजी विद्यालय के बच्चों यथा निष्ठा अवस्थी ने 87 व हम्माद ने 84 अंक पाकर परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय के नेतृत्व में परीक्षा नियंत्रक आशीष प्रताप श्रीवास्तव व उनकी टीम ने 24 प्रश्नों का एक प्रश्न पत्र तैयार किया। बच्चों ने 02 घंटों की परीक्षा में 95 पूर्णांक के प्रश्न पत्र को हल करके अपनी शैक्षिक समझ दिखाई। इस दौरान प्रशासन की ओर से बच्चों को फल, बिस्कुट, चॉकलेट, फ्रूटी, पानी आदि भी वितरित किए। जिले में सभी परिषदीय विद्यालय व ब्लॉक के स्तर पर अव्वल विद्यार्थियों को जिला स्तर उड़ान परीक्षा 2022 में परीक्षा देने का मौका मिला।ब्लॉक क़े प्रथम स्थान प्राप्त बच्चों व शिक्षकों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल