सुरक्षा बल ने सागौन व शीशम की अवैध लकडी़ पकडी़

 सुरक्षा बल ने सागौन व शीशम की अवैध लकडी़ पकडी़

राकेश मौर्य (विशेष संवाददाता)

के जी एन लाइव न्यूज

लखीमपुर खीरी। दक्षिण खीरी वन प्रभाग के तेजतर्रार डीएफओ के तमाम प्रयासों के बाद लकडी के अवैध कटान पर अंकुश लग गया है, लेकिन कुछ शातिर लकडकट्टे अभी भी अवैध कटान करने से बाज नहीं आ रहे है। बीते दिन भी गोला रेंज से अवैध रूप से काट कर लाई जा रही सागौन व शीशम की बेशकीमती लकडी को सुरक्षा बल ने पकड कर सीज कर दिया।

 जिससे शातिर लकडकट्टों में हडकंप मच गया।जानकारी के अनुसार दक्षिण खीरी वन प्रभाग के तेजतर्रार डीएफओ संजय विश्वाल के सख्त दिशा निर्देश पर शारदानगर रेंज में अवैध कटान पर पूर्ण रूप से अंकुश लग चुका है। जिसके चलते शातिर लकडकट्टो ने अपना रुख गोला रेंज की ओर कर लिया है। बीते दिन भी फूलबेहड़ के शातिर लकडकट्टे यूसुफ मिर्ची ने गोला रेंज के खतौसा गांव में शीशम व सागौन के पेडों को अवैध रूप से काट लिया। अवैध रूप से हुए कटान की सूचना मिलने पर वन विभाग का सुरक्षा बल सक्रिय हो गया। बताते हैं कि सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा तो शातिर लकडकट्टे लकडी को ट्राली में भर कर भाग निकले।  लेकिन सुरक्षा बल की टीम ने घेराबंदी कर बन्नी गांव के पास लकडी लेकर भाग रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया, हालांकि शातिर लकडकट्टे भागने में सफल रहे। वन विभाग की टीम पकडी गई लकडी को डिवीजन ले आई तथा अ्ग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। 

सुरक्षा बल के इंचार्ज संजय आजाद ने बताया कि पकडी गई लकडी को सीज कर दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल