जय प्रकाश मिश्रा हत्या काण्ड के दो अभियुक्त 24 घंटे के अंदर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार


जय प्रकाश मिश्रा हत्या काण्ड के दो अभियुक्त 24 घंटे के अंदर पुलिस मुठभेड़  में  गिरफ्तार

कोतवाली सदर पुलिस द्वारा हत्या के नामजद 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

अमित मौर्य चीफ एडिटर
के जी एन लाइव न्यूज 

लखीमपुर-खीरी

 लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी, संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 10.05.2022 को कोतवाली सदर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 486/2022 धारा 147/148/149/302 भादवि के 02 नफर वांछित अभियुक्तों 1.दीपक बाल्मीकी पुत्र बैजू निवासी हरिजन बस्ती गोटैय्याबाग थाना कोतवाली सदर खीरी 2.वरूण वाल्मीकि पुत्र स्व0 संजय निवासी हरिजन बस्ती ढाल मोहल्ला हाल पता मो0 गोटैय्याबाग थाना कोतवाली सदर खीरी को पानी की टंकी के पीछे झाडियो से वहद ग्राम सैधरी से पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ में अभियुक्त वरुण उपरोक्त के दाहिने पैर के घुटने के नीचे गोली लगी है जिसका इलाज जिला अस्पताल खीरी मे चल रहा है जिनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता

1.दीपक बाल्मीकी पुत्र बैजू निवासी हरिजन बस्ती गोटैय्याबाग थाना कोतवाली सदर खीरी
2.वरूण वाल्मीकि पुत्र स्व0 संजय निवासी हरिजन बस्ती ढाल मोहल्ला हाल पता मो0 गोटैय्याबाग थाना कोतवाली सदर खीरी


फरार अभि0 का नाम पता

1.अर्जुन वाल्मीकि पुत्र कमलेश उर्फ चुन्ना नि0 हरिजन बस्ती निघासन ढाल मेला मैदान थाना कोतवाली सदर जिला खीरी

अभियुक्त गणो के कब्जे से बरामदगी

1.एक अदद तमन्चा, 02 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर (बरामद अभि0 वरूण वाल्मीकि)
2.एक अदद चाकू (बरामद अभि0 दीपक वाल्मीकि)

अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग

1.मु0अ0सं0 486/2022 धारा 
147/148/149/302 IPC विरूद्ध 1. वरूण वाल्मीकि 2. दीपक वाल्मीकि 3. अर्जुन वाल्मीकि
2.मु0अ0सं0 488/2022 धारा 307/504 भादवि विरूद्ध 1. वरूण वाल्मीकि 2. दीपक वाल्मीकि 3. अर्जुन वाल्मीकि
3.मु0अ0सं0 0489/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट विरूद्ध वरूण वाल्मीकि
4.मु0अ0सं0 0490/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट विरूद्ध दीपक वाल्मीकि

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-

1-प्रभारी निरीक्षक  चन्द्रशेखर सिंह, थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
2-उ0नि0  साहब लाल, चौकी प्रभारी शारदानगर, थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
3-उ0नि0  सतीश चन्द्र द्विवेदी, चौकी प्रभारी महेवागंज, थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
4-उ0नि0 अजय कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी संकटादेवी, थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
5-उ0नि0  लल्ला गोस्वामी, चौकी प्रभारी मिश्राना, थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
6-उ0नि0 दुर्गेश  कुमार, थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
7.उ0नि0 संदीप यादव, थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
8-हे0का0 शिव प्रसाद पाण्डेय, थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
9-हे0का0 राम विलास वर्मा, थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
10-हे0का0 हेमन्त सिंह, थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी

11-हे0का0 विजय कुमार शर्मा, थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
12-का0 नीरज यादव, थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
13-का0 मांगेराम, थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
14-का0 कौशलेन्द्र मिश्र, थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
15-का0 अंकित, थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
16-का0 शरद राज, थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
17-का0 दीपक कुमार, थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
18-का0 दिब्य कुमार सोनी, थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल