रमियाबेहड़ की छह ग्राम पंचायतों में कल 19 मई को लगेगीं चौपालें

 रमियाबेहड़ की छह ग्राम पंचायतों में कल 19 मई को लगेगीं चौपालें

चौपालों में ग्राम विकास के अलावा राजस्व, पूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा पुलिस आदि विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी रहेंगे मौजूद

के जी एन लाइव न्यूज

अमित मौर्य चीफ एडिटर

लखीमपुर खीरी जनमानस की समस्याओं को सुनने और उनका पंचायत स्तर पर ही  त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से विकास खंड रमियाबेहड़ की छह न्याय पंचायतों की एक- एक ग्राम पंचायतों में कल 19 मई गुरुवार को दोपहर 11:30 बजे से चौपालें लगेगीं। जिसमें जनमानस की समस्याएं सुनी जाएंगी। और उनका निस्तारण भी किया जाएगा। प्रत्येक चौपाल में नामित एक-एक प्रेक्षक अधिकारी, नोडल अधिकारी के अलावा ग्राम प्रधान, सदस्यगण, ग्राम पंचायत स्तरीय सभी कर्मचारी, लेखपाल, कोटेदार, स्वास्थ्य कर्मी, शिक्षक एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।

इन ग्राम पंचायतों में लगेंगी चौपाल



विकासखंड रमियाबेहड़ की छह ग्राम पंचायतों में कल 19 मई गुरुवार को चौपाल लगेगीं। जिसमें ग्राम पंचायत टेकीकुंडा, भटपुरवा कलां, जम्हौरा, भूड़ा मूड़ी, प्रमोधापुर तथा बैरिया आदि पंचायतें शामिल हैं। सहायक खंड विकास अधिकारी रामऔतार राना के मुताबिक विकासखंड की आठ न्याय पंचायतों में तेलियार और रामनगर बगहा मैं चौपालों का आयोजन पूरा हो चुका है।

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल