थाना पलिया पुलिस द्वारा, गैंगस्टर एक्ट में वांछित एवं 05-05 हजार रुपये के इनामिया 04 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार; 02 अदद अवैध तमंचा व 02 कारतूस भी बरामद।


थाना पलिया पुलिस द्वारा, गैंगस्टर एक्ट में वांछित एवं 05-05 हजार रुपये के इनामिया 04 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार; 02 अदद अवैध तमंचा व 02 कारतूस भी बरामद।

अमित मौर्य चीफ एडिटर

लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी/इनामिया अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 17.05.2022 को क्षेत्राधिकारी पलिया महोदय के कुशल मार्गदर्शन में एवं प्रभारी निरीक्षक थाना पलिया के नेतृत्व में थाना पलिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 216/2022 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित एवं 05-05 हजार रुपये के इनामिया 04 नफर अभियुक्तों 1.राहत अली उर्फ मुख्तार अली पुत्र जलालुद्दीन उम्र करीब 22 वर्ष 2.दाउद पुत्र उस्मान उम्र करीब 50 वर्ष 3.शादाब पुत्र मुनीर उम्र 22 वर्ष एवं 4.नौशाद अली उर्फ बन्ने पुत्र जाकिर अली उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त राहत एवं दाऊद उपरोक्त के कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर भी बरामद किया गया है। जिसके संबंध में मु0अ0सं0 248/2022 व 249/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करके अभियुक्तों का चालान मा० न्यायालय भेजा गया है।


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
1.राहत अली  उर्फ मुख्तार अली पुत्र जलालुद्दीन उम्र करीब 22 वर्ष नि0 मो0 इकराम नगर थाना पलिया जनपद खीरी
2.दाउद पुत्र उस्मान उम्र करीब 50 वर्ष नि0 मो0 इकराम नगर थाना पलिया जनपद खीरी
3.शादाब पुत्र मुनीर उम्र 22 वर्ष निवासी मो0 माहीगिरान कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी
4.नौशाद अली उर्फ बन्ने पुत्र जाकिर अली उम्र 23 वर्ष निवासी मो0 बरबण्डा कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी
बरामदगी का विवरण:-
02 अदद तंमचा 315 बोर 
02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
पुलिस टीम का विवरण:
1.प्र0नि0 सैयद मोहम्मद अब्बास, थाना पलिया 
2.उ0नि0 राजेन्द्र यादव, थाना पलिया
3.उ0नि0 हनुमन्त लाल तिवारी, थाना पलिया
4.कां0 शशिकांत, थाना पलिया
5.कां0 परीक्षित सैनी, थाना पलिया सहित थाना पलिया का पुलिस बल

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल