थाना निघासन पुलिस द्वारा, 01 नफर वांछित अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार।


थाना निघासन पुलिस द्वारा, 01 नफर वांछित अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार।

अमित मौर्य चीफ एडिटर

लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 17.05.2022 को क्षेत्राधिकारी निघासन महोदय के कुशल मार्गदर्शन में थाना निघासन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 216/2022 धारा 306 भा0दं0वि0 की वांछित अभियुक्ता अनूपा पाल पत्नी आशाराम निवासी ग्राम नन्हौवा मजरा मूड़ाबुजुर्ग थाना निघासन खीरी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता अनूपा के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गौरतलव है कि दिनांक 29.03.2022 को वादी श्री तोताराम पुत्र श्री डालचन्द निवासी ग्राम कटहा मजरा खरवहिया नंबर 02 थाना निघासन खीरी की तहरीर सूचना कि वादी की बहन के पति सुमनलाल पुत्र पल्टूलाल निवासी ग्राम नन्हौवा मजरा मूड़ाबुजुर्ग थाना निघासन खीरी के अभियुक्ता से अवैध सम्बन्ध होने से नाराज वादी की बहन को पति सुमनलाल व प्रेमिका अनूपा द्वारा मारना पीटना जिससे क्षुब्ध होकर वादी की बहन द्वारा आत्माहत्या कर लेने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 216/2022 धारा 306 भा0दं0वि0 बनाम 1. सुमनलाल पुत्र पल्टूलाल 2.अनूपा पाल पत्नी आशाराम निवासीगण ग्राम नन्हौवा मजरा मूड़ाबुजुर्ग थाना निघासन खीरी पंजीकृत कराया था। अभियुक्त सुमनलाल द्वारा दिनांक 09.05.2022 को मा0 न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। 


गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण:-
अनूपा पाल पत्नी आशाराम निवासी ग्राम नन्हौवा मजरा मूड़ाबुजुर्ग थाना निघासन खीरी 
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.उ0नि0 विनोद सिंह (प्रभारी चौकी झण्डीराज), थाना निघासन
2.का0 हरेन्द्र कुमार, थाना निघासन
3.म0का0 प्रतिभा दुबे, थाना निघासन

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल