मानव तस्करी को रोकने के लिए जनपद खीरी ए0एच0टी0यू0 टीम ने चलाया अभियान।
मानव तस्करी को रोकने के लिए जनपद खीरी ए0एच0टी0यू0 टीम ने चलाया अभियान।
के जी एन लाइव न्यूज
अमित मौर्य चीफ एडिटर
लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में ए0एच0टी0यू0 टीम जनपद खीरी द्वारा लगातार विभिन्न अभियान चलाकर सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं इसी क्रम में दिनांक 14.05.2022 ‘’मानव तस्करी” को रोकने के लिए जनपद खीरी ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा ‘’मानव तस्करी’’ के अन्तर्गत जनपद खीरी की ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा भारत नेपाल बार्डर के SSB कैम्प गौरीफंटा पर चैकपोस्ट प्रभारी उ0नि0 मनीषा, एएचटीयू हे0का0 कोमल यादव, एलआईयु हे0का0 राजेश राय, एनजीओ नेपाल शांति पुर्नस्थापना गृह धनगढ़ी जिला कैलाली के काऊंसलर लक्ष्मी व आशा क्षेत्रीय संयोजक भूमी राय भट्टराई, व यू0पी एनजीओ मानव सेवा संस्थान (सेवा) गोरखपुर सेन्टर गौरीफंटा सेडा बेडा प्रभारी महेश कुमार राना नेपाल पुलिस एएचसी शेर बहादुर अराईया, म0का0 एर्लीवाला वोहरा गौरीफंटा बस स्टाफ के चालक व परिचालक और आस पास के मौजूद लोगो को एकत्रित कर मानव तस्करी और बालश्रम, बंधुआ मजदूरी और एक युद्ध नशे के विरूद्ध कानून के औचित्य के बारे में व रोकथाम के बारे में बता कर लोगों को जागरूक किया गया।
पुलिस टीम का विवरण:
1.उ0नि0 इन्द्रपाल, ए0एच0टी0यू0
2.का0 राजेश यादव, ए0एच0टी0यू0
3.का0 अनुभव पांडे कांस्टेबल, ए0एच0टी0यू0
Comments
Post a Comment