द्वारिका प्रसाद गायत्री इंटर कालेज में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए 51 वेदी गायत्री महायज्ञ किया गया

द्वारिका प्रसाद गायत्री इंटर कालेज में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए 51 वेदी गायत्री महायज्ञ किया गया


अमित मौर्य चीफ एडिटर
 लखीमपुर-खीरी

 लखीमपुर खीरी  निघासन खीरी  कस्बे में संचालित  द्वारिका प्रसाद गायत्री इंटर कालेज के प्रांगण में हाईस्कूल व इंटर के बच्चो का आशीर्वाद समारोह 51 वेदीय गायत्री महायज्ञ के साथ सम्पन्न हुआ। बोर्ड परीक्षा से पूर्व बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस महायज्ञ का आयोजन किया गया.।वर्ष भर इस कॉलेज के बच्चे कक्षा स्तर पर गायत्री यज्ञ तथा दीप यज्ञ करते रहते हैं.। 

"शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी है" को यहां चरितार्थ किया जाता है। इस आयोजन की तैयारी कॉलेज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह,अंकुर पांडे, संजय शर्मा,समेत समस्त बच्चो के सहयोग से किया गया। इस महायज्ञ को कुमारी सोनाली वर्मा और प्रखर सिंह द्वारा कराया गया। इसका उद्देश्य बच्चे जहां कहीं भी जाए शिक्षा के साथ संस्कार भी लेकर जाएं.. इस अवसर  पर विद्यालय के व्यवस्थापक 


श्री यज्ञ सिंह,गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री रविन्द्र यादव, एस एम डी के प्रधानाचार्य श्री अंकुर पांडे पन्ना लाल शुक्ला, जसवंत मौर्य, सुरेश यादव, धीरेन्द्र यादव, भारत जयसवाल, बलराम मौर्य, संदीप कश्यप, विनीत जोशी, दुर्गेश वर्मा, तल्हा शैख, निर्मल कौर आदि सहित सम्पूर्ण शिक्षक स्टाफ मौजूद रहा।

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल