नेपाल बॉर्डर पर 56 लाख की चरस के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार
नेपाल बॉर्डर पर 56 लाख की चरस के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार अमित मौर्य (kgn Live news) लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद की गौरीफंटा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने नेपाल बॉर्डर पर दो महिला तस्करों को 11 किलो 250 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 56 लाख रुपये कीमत बताई जा रही हैं। पुलिस ने दोनों महिला तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। बीते दो तीन दिन पहले भी गौरीफंटा पुलिस ने इकत्तीस लाख रुपये कीमत की चरस की खेप पकडी थी। जानकारी के मुताबिक खीरी पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत थाना गौरीफंटा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि नेपाल के रास्ते चरस की एक बडी खेप भारत लाई जा रही हैं। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए गौरीफंटा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की बताई जगह पर घेराबंदी की। जहां पुलिस टीम ने नेपाल से भारत आ रही...