तबादले के बाद भी थाने में जमा बैठा है दरोगा






तबादले के बाद भी थाने में जमा बैठा है दरोगा

राकेश मौर्य विशेष संवाददाता


लखीमपुर खीरी। पुलिस महकमे में तबादले के बाद पुलिसकर्मी को तत्काल अपनी रवानगी देनी होती हैं, लेकिन फूलबेहड़ कोतवाली में तैनात एक दरोगा नियमों को ताक पर रखकर तबादले के पंद्रह दिन बाद भी कोतवाली में जमा बैठा है। सबसे अहम बात यह है कि तबादले के बाद भी दरोगा अपने हल्के में जमकर अवैध वसूली कर खाकी को दागदार करने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। 
जानकारी के मुताबिक खीरी जनपद की फूलबेहड़ कोतवाली में दरोगा गौरव सिंह  काफी समय से तैनात है। बताते हैं कि करीब पंद्रह दिन  पूर्व दरोगा गौरव सिंह का तबादला मेरठ के लिए हो गया था। लेकिन गौरव सिंह तबादला होने के बाद भी फूलबेहड़ कोतवाली में डटा हुआ है। आरोप है कि तबादले के बाद भी दरोगा गौरव सिंह अपने हल्का नंबर तीन में जमकर अवैध वसूली कर रहा है। सबसे अहम बात यह है कि पुलिस विभाग के नियमानुसार तबादले के बाद पुलिसकर्मचारी को तत्काल रवानगी लेनी पडती है, लेकिन दरोगा गौरव सिंह तो सभी नियमों को दरकिनार कर फूलबेहड़ कोतवाली में जमा बैठा है। 
इस बाबत फूलबेहड़ इंस्पेक्टर विमल गौतम से मालुमात की गई तो उन्होंने गौरव सिंह के तबादले की बात स्वीकार करते हुए कहा कि एसआई गौरव सिंह अभी कुछ दिन पहले ही छुट्टी से लौटे हैं, उन्हें जल्दी ही रिलीव कर दिया जायेगा। वही अपर पुलिस अधीक्षक अरूण सिंह का कहना है कि यह विभागीय मामला है, इस बारे में हम कुछ भी कह नहीं सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल