बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी
रिपोर्ट-मो०सुहेल अंसारी
के जी एन लाइव न्यूजची फ एडिटर
लखीमपुर खीरी में तीन दिन पहले आई बाढ़ आपदा में क्षेत्र के सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए।
शारदा व घाघरा नदियों के उफनाने से लोगों के घरों में पानी भर गया तो जान बचाने के लिए छत व मचानों पर बैठ गए
बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के लिए मोमिन अंसार सभा के जिलाध्यक्ष व कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव (142, लखीमपुर सदर विधानसभा के संभावित प्रत्याशी) शाकिर अली अंसारी ने ईसानगर ब्लॉक की कई ग्राम पंचायतों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।

बाढ़ प्रभावित लोगो को राहत सामग्री वितरित की व लांच पैकेट वितरित किए और भरोशा दिलाया कि हम आपके साथ है
इस दौरान कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव जमाल अहमद, अफसर अली अंसारी, फकरुल हुदा अंसारी, गोपी किशन, सत्यराम, मो० इनाम, मो० इसराइल, हसीन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
Congress party jindabad Shakir Ali jindabad
ReplyDelete