दबंगों ने नाबालिग ननद व भाभी को घर में घुसकर पीटा, धौरहरा पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट

 दबंगों ने नाबालिग ननद व भाभी को घर में घुसकर पीटा, धौरहरा पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट
राकेश मौर्य विशेष संवाददाता
के जी एन लाइव न्यूज

लखीमपुर खीरी। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के डिहुआ कलां गांव में पडोसी से पुराने विवाद को लेकर दबंंगों ने जबरन घर में घुसकर नाबालिग ननद समेत भाभी को लाठी डंडे से बुरी तरह पीट पीटकर अधमरा कर दिया। पीडिताओं की नामजद शिकायत के बाद भी धौरहरा पुलिस ने दंबगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नही की। जिसके चलते हमलावर दबंग लगातार धमका रहे है। 
जानकारी के मुताबिक धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के डिहुआ कलां गांव निवासी लालू पुत्र शंभू गोडिया का अपने पडोसी नोखे पुत्र झब्बू के मध्य पुराना विवाद चल रहा है। बुधवार को लालू दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए गया था। लालू की पत्नी लल्ली अपनी आठ वर्षीय ननद रेखा के साथ घर पर अकेली थी। दोनों को घर पर अकेले पाकर दबंग नोखे अपने बेटे पिन्टू के साथ जबरन घर में घुस आया तथा टार्च गायब करने का बहाना लगा लल्ली देवी के साथ गालीगलौज करने लगा। यह देख लल्ली देवी ने नोखे को गाली गलौज करने से मना किया। जिस पर नोखे ने अपने बेटे पिन्टू के साथ मिल कर लल्ली देवी को लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया। दबंंगों ने बीच बचाव करने आई आठ वर्षीय मासूम बच्ची रेखा को भी पीट दिया। दबंंगों की पिटाई से लल्ली देवी व उसकी ननद रेखा बेसुध होकर गिर पडे। चीख पुकार सुनकर अन्य पडोसी अपने घरों से बाहर आये , लेकिन दबंग नोखे व उसके बेटे के सामने बेबस नजर आए। घटना के बाद सूचना पाकर पीडिता का पति लालू घर पहुंचा। पीडिता ने अपने पति के साथ धौरहरा कोतवाली पहुंच पुलिस को दबंग नोखे व उसके बेटे के खिलाफ नामजद तहरीर दी। लेकिन धौरहरा पुलिस ने पीडिता की नामजद तहरीर मिलने के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नही की।इस बाबत प्रभारी निरीक्षक धौरहरा से बात करने की कोशिश की गई तो उनका सी यू जी नम्बर बन्द जा रहा था|

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल