Posts

Showing posts from October, 2021

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

Image
  बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी रिपोर्ट-मो०सुहेल अंसारी  के जी एन लाइव न्यूज ची फ एडिटर लखीमपुर खीरी में तीन दिन पहले आई बाढ़ आपदा में क्षेत्र के सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए।  शारदा व घाघरा नदियों के उफनाने से लोगों के घरों में पानी भर गया तो जान बचाने के लिए छत व मचानों पर बैठ गए  बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के लिए मोमिन अंसार सभा के जिलाध्यक्ष व कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव (142, लखीमपुर सदर विधानसभा के संभावित प्रत्याशी) शाकिर अली अंसारी ने ईसानगर ब्लॉक की कई ग्राम पंचायतों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।  बाढ़ प्रभावित लोगो को राहत सामग्री वितरित की व लांच पैकेट वितरित किए और भरोशा दिलाया कि हम आपके साथ है   इस दौरान कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव जमाल अहमद, अफसर अली अंसारी, फकरुल हुदा अंसारी, गोपी किशन, सत्यराम, मो० इनाम, मो० इसराइल, हसीन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

दबंगों ने नाबालिग ननद व भाभी को घर में घुसकर पीटा, धौरहरा पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट

 दबंगों ने नाबालिग ननद व भाभी को घर में घुसकर पीटा, धौरहरा पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट राकेश मौर्य विशेष संवाददाता के जी एन लाइव न्यूज लखीमपुर खीरी। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के डिहुआ कलां गांव में पडोसी से पुराने विवाद को लेकर दबंंगों ने जबरन घर में घुसकर नाबालिग ननद समेत भाभी को लाठी डंडे से बुरी तरह पीट पीटकर अधमरा कर दिया। पीडिताओं की नामजद शिकायत के बाद भी धौरहरा पुलिस ने दंबगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नही की। जिसके चलते हमलावर दबंग लगातार धमका रहे है।  जानकारी के मुताबिक धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के डिहुआ कलां गांव निवासी लालू पुत्र शंभू गोडिया का अपने पडोसी नोखे पुत्र झब्बू के मध्य पुराना विवाद चल रहा है। बुधवार को लालू दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए गया था। लालू की पत्नी लल्ली अपनी आठ वर्षीय ननद रेखा के साथ घर पर अकेली थी। दोनों को घर पर अकेले पाकर दबंग नोखे अपने बेटे पिन्टू के साथ जबरन घर में घुस आया तथा टार्च गायब करने का बहाना लगा लल्ली देवी के साथ गालीगलौज करने लगा। यह देख लल्ली देवी ने नोखे को गाली गलौज करने से मना किया। जिस पर नोखे ने अपने बेटे पिन्टू के साथ मिल कर लल्ली दे...