जुआ व शराब पर अंकुश लगाने में महेवागज पुलिस नाकाम

 जुआ व शराब पर अंकुश लगाने में महेवागज पुलिस नाकाम
राकेश मौर्य

विशेष संवाददाता


लखीमपुर खीरी। कोतवाली सदर की महेवागंज पुलिस चौकी क्षेत्र में जगह जगह जुऐ की फड़ बिछ रही है, वही शराब कारोबार भी अपने चरम पर चल रहा है।

कोतवाली सदर की महेवागंज पुलिस चौकी क्षेत्र के सिगनिया गाव मे जुआरी व शराबियो ने अपना गढ़ बना लिया है। जहां शातिर जुआरी जगह जगह जुऐ की फड़ बिछाये आम देखे जा सकते हैं। सिगनिया गाव मे चकरोटो पर खुले आम जुआ व शराब सुबह से लेकर शाम तक जुआरियों का जमावड़ा लगा रहता है तथा दिन भर लाखों रुपयों पर जीत हार की बाज़ी लगाईं जाती है। इन जुआरियों के चलते पास पड़ोस के लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। गाव के लोगों का आरोप है कि इन जुआरियों व शरॎबियो की बाबत कई बार महेवागज पुलिस को शिकायत की गई है लेकिन बीट सिपाही की सेटिंग गेटिंग के चलते महेवागज पुलिस भी जुआरियों व शराबियो के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती। शिकायत के बावजूद महेवागज पुलिस द्वारा जुआरियों व शराबियो पर कार्रवाई न करने से साफ प्रतीत होता है कि कहीं तो कुछ गड़बड़ है। फिलहाल अब देखना यह है कि खीरी पुलिस अधीक्षक विजय ढुल जुआरियों व    शराबियो पर शिकंजा कसने के साथ साथ महेवागंज पुलिस की कार्यशैली पर क्या कार्रवाई करते है ?


Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल