कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर चोरों को चोरी के माल समेत किया गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर चोरों को चोरी के माल समेत किया गिरफ्तार राकेश मौर्य विशेष संवाददाता लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद की कोतवाली सदर पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी किया गया माल व नगदी बरामद हुए है। खीरी पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने चोरी की वारदातों का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक खीरी पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने बीते दिनों शहर में हुई तीन बडी चोरियों के खुलासे के कोतवाली सदर पुलिस को लगा रखा था। जिस पर कोतवाली सदर पुलिस चोरों की सुरागरसी में लगी हुई थी। इसी प्रयास के दौरान पुलिस के हाथ अहम सुराग लग गए तथा तीन शातिर अभियुक्तों जीशान, साहिबे आलम व अजय रस्तोगी को लगभग 20 लाख रूपये की कीमत के चोरी के जेवरात व नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त साहिबे आलम उर्फ अजय पुत्र गुड्डू व जीशान पुत्र कय्यूम के विरुद्ध जनपद बहराईच, बाराबंकी, सीतापुर व खीरी में चोरी, आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत पूर्व में कई अभियोग पंजीकृत है। घटना के सफल अना...