अदालत के स्टे ऑर्डर के बाद भी पुलिस की मिलीभगत से दबंग करा रहे अवैध निर्माण

 अदालत के स्टे ऑर्डर के बाद भी पुलिस की मिलीभगत से दबंग करा रहे अवैध निर्माण

राकेश मौर्य

(विशेष संवाददाता)
लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद की महेवागंज पुलिस के लिए अदालत का स्टे ऑर्डर कोई मायने नहीं रखता। महेवागंज पुलिस राजनीतिक दबाव व धन बल के प्रभाव में पीडित की गुहार को अनसुना कर रही हैं, वही पुलिस के संरक्षण में दबंग अदालत के स्टे ऑर्डर के बावजूद अवैध निर्माण कराने में जुटे हुए हैं। पीडित ने खीरी पुलिस अधीक्षक को दो बार शिकायती पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगायी है, लेकिन पीडित को अभी तक कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही हैं। 
जानकारी के अनुसार कोतवाली सदर की महेवागंज पुलिस चौकी क्षेत्र के सिंगनिया गांव निवासी सिराजुद्दीन पुत्र स्वर्गीय खलील ने खीरी पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती पत्र में बताया कि उसके घर के पास पानी के निकास के लिए एक नाली बनी हुई है, जिसमें उसका तथा मोहल्ले वालों का पानी निकलता है। लेकिन इस नाली को गांव के ही दबंग नबीबक्श तथा उसके बेटों मुख्तार व मुमताज ने जबरन नाली को खोद डाला है तथा अवैध रूप से निर्माण कराना शुरू कर दिया। उसने जब उन्हें ऐसा करने से रोका तो वह सभी एकराय होकर आमादा फौजदारी हो गए। जिस पर मजबूर होकर उसने अदालत का दरवाजा खटखटाते हुए एक दीवानी वाद दायर कर दिया। जिस पर न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दिनांक 9 अगस्त को इस मामले में यथास्थिति का आदेश जारी कर दिया। जिसकी प्रति डाक के जरिये विपक्षियों को भेजी जा चुकी हैं, लेकिन स्टे ऑर्डर प्राप्त होने के बावजूद विपक्षी राजनैतिक दबाव व धन बल के चलते तथा महेवागंज पुलिस के सहयोग से लगातार अवैध निर्माण कराने में जुटे हुए हैं

पीडित सिराजुद्दीन का आरोप है कि उसने स्टे ऑर्डर की एक प्रति महेवागंज पुलिस को प्रस्तुत करते हुए अवैध निर्माण रोके जाने की गुहार लगायी थी, लेकिन महेवागंज पुलिस ने विपक्षियों से मिलीभगत के उन्हें अवैध निर्माण करने से नही रोका।

Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल