Posts

Showing posts from August, 2021

अदालत के स्टे ऑर्डर के बाद भी पुलिस की मिलीभगत से दबंग करा रहे अवैध निर्माण

Image
  अदालत के स्टे ऑर्डर के बाद भी पुलिस की मिलीभगत से दबंग करा रहे अवैध निर्माण राकेश मौर्य (विशेष संवाददाता) लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद की महेवागंज पुलिस के लिए अदालत का स्टे ऑर्डर कोई मायने नहीं रखता। महेवागंज पुलिस राजनीतिक दबाव व धन बल के प्रभाव में पीडित की गुहार को अनसुना कर रही हैं, वही पुलिस के संरक्षण में दबंग अदालत के स्टे ऑर्डर के बावजूद अवैध निर्माण कराने में जुटे हुए हैं। पीडित ने खीरी पुलिस अधीक्षक को दो बार शिकायती पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगायी है, लेकिन पीडित को अभी तक कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही हैं।  जानकारी के अनुसार कोतवाली सदर की महेवागंज पुलिस चौकी क्षेत्र के सिंगनिया गांव निवासी सिराजुद्दीन पुत्र स्वर्गीय खलील ने खीरी पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती पत्र में बताया कि उसके घर के पास पानी के निकास के लिए एक नाली बनी हुई है, जिसमें उसका तथा मोहल्ले वालों का पानी निकलता है। लेकिन इस नाली को गांव के ही दबंग नबीबक्श तथा उसके बेटों मुख्तार व मुमताज ने जबरन नाली को खोद डाला है तथा अवैध रूप से निर्माण कराना शुरू कर दिया। उसने जब उन्हें ऐसा करने से रोका तो वह सभी एकरा...