लकडी माफिया मुसाफिर ने पत्रकार को जान से मारने की दी धमकी


 लकडी माफिया मुसाफिर ने पत्रकार को जान से मारने की दी धमकी

जिला संवाददाता.


लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद में लकडी माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह पत्रकारों पर सरेआम हमले कर रहे हैं तथा जान से मार डालने की धमकियां दे रहे हैं, वही खीरी जनपद की मित्र पुलिस इन लकडी माफियाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही हैं। पत्रकारों पर हो रहे हमलों को लेकर खीरी जनपद के पत्रकारों मे खासा रोष व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली सदर की मिश्राना पुलिस चौकी क्षेत्र के मोहल्ला अर्जुनपुरवा निवासी राकेश मौर्य लखनऊ से प्रकाशित एक दैनिक अखबार में पत्रकार है तथा काफी बेवाकी से खबरें चलाते हैं। पत्रकार राकेश मौर्य खीरी जनपद मे अवैध रूप से काटे जा हरे भरे व प्रतिबंधित पेडों के अवैध कटान को लेकर लगातार खबरें प्रकाशित कर रहे हैं। राकेश मौर्य की खबरों को संज्ञान में लेते हुए वन विभाग के अफसरों ने कई अवैध कटानों में सख्त कार्यवाई भी की। 
पत्रकार राकेश मौर्य का कहना है कि वन विभाग की कार्यवाई व जुर्माने की जद में मुसाफिर खां नाम का एक शातिर लकडी माफिया कई बार फंस चुका है। जिसके चलते शातिर लकडकट्टा मुसाफिर खां मुझसे रंजिश मानने लगा है। इसी के चलते मुसाफिर खां बीते दिन एक पत्रकार साथी के मोबाइल पर बातचीत करते हुए धमकी भरे लहजे में कहा कि राकेश मौर्या ने मेरा बहुत नुकसान कराया है, मै मौर्या को छः महीने के अन्दर इंची टेप से नाप कर टुकड़े टुकड़े कर मार दूंगा। 

पीडित पत्रकार राकेश मौर्य ने बताया कि साथी पत्रकार से मुसाफिर खां द्वारा जान से मार डालने की धमकी की कॉल रिकॉर्डिंग मिल गई है, इस मामले में वह जल्द ही पुलिस से अपनी शिकायत दर्ज करायेंगे।
ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पूर्व ही लकडकटटे मुसाफिर खां ने खबर कवरेज कर लौट रहे पत्रकार विनोद कुमार सिंह व उनके साथी नीरज अवस्थी को बंधक बनाकर बेरहमी से पीट पीटकर अधमरा कर दिया था। इस मामले में भी कोतवाली की मित्र पुलिस ने अभी तक पत्रकारों की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है, इन पत्रकारों पर हमला करने का मुख्य आरोपी मुसाफिर खां सरेआम टहल रहा है वरन् एक अन्य पत्रकार को जान से मार डालने की धमकियां दे रहा है।



Comments

Popular posts from this blog

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के के जिला महा सचिव शाक़िर अली अंसारी

लखीमपुर खीरी अतिक्रमण की गिरफ्त में महेवा गंज, जाम से जूझ रहे लोग

पसगवां पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल