लकडी माफिया मुसाफिर ने पत्रकार को जान से मारने की दी धमकी
लकडी माफिया मुसाफिर ने पत्रकार को जान से मारने की दी धमकी जिला संवाददाता. लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद में लकडी माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह पत्रकारों पर सरेआम हमले कर रहे हैं तथा जान से मार डालने की धमकियां दे रहे हैं, वही खीरी जनपद की मित्र पुलिस इन लकडी माफियाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही हैं। पत्रकारों पर हो रहे हमलों को लेकर खीरी जनपद के पत्रकारों मे खासा रोष व्याप्त है। जानकारी के अनुसार कोतवाली सदर की मिश्राना पुलिस चौकी क्षेत्र के मोहल्ला अर्जुनपुरवा निवासी राकेश मौर्य लखनऊ से प्रकाशित एक दैनिक अखबार में पत्रकार है तथा काफी बेवाकी से खबरें चलाते हैं। पत्रकार राकेश मौर्य खीरी जनपद मे अवैध रूप से काटे जा हरे भरे व प्रतिबंधित पेडों के अवैध कटान को लेकर लगातार खबरें प्रकाशित कर रहे हैं। राकेश मौर्य की खबरों को संज्ञान में लेते हुए वन विभाग के अफसरों ने कई अवैध कटानों में सख्त कार्यवाई भी की। पत्रकार राकेश मौर्य का कहना है कि वन विभाग की कार्यवाई व जुर्माने की जद में मुसाफिर खां नाम का एक शातिर लकडी माफिया कई बार फंस चुका है। जिसके चलते शातिर लकडकट...